Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ezoic Free WordPress Hosting Explained - Hindi


Ezoic Free WordPress Hosting Explained - Hindi: अगर आप पहले से ही Ezoic Monetization का अपनी WordPress site पे इस्तेमाल कर रहें हैं तो अपने Ezoic के WordPress Hosting App के बारे में जरूर से सुना होगा। Ezoic WordPress Hosting App ऐसा फीचर हैं जिससे आप अपनी Website को Ezoic की Cloud Hosting पे एकदम Free में Host कर सकते हैं। 





Ezoic Free WordPress Hosting Explained - Hindi





तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की किस तरह से आप Ezoic के Free WordPress Hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं। आज के इस आर्टिकल Ezoic Free WordPress Hosting Explained - Hindi में मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। 





तो चलिए अब ज्यादा समय ना गवाते हुए आज की पोस्ट Ezoic Free WordPress Hosting Explained - Hindi को शुरू करते हैं। 





Ezoic Free WordPress Hosting क्या हैं?





Ezoic अपने Publisher को अपने Cloud Hosting पे १००% मुफ्त में वेबसाइट को Host करने की सुविधा देता हैं। लेकिन इस के आपको अपनी साइट को Ezoic के Nameserver से Migrate करना होगा साथ ही आपकी साइट Ezoic के Monetization के लिए Approved होना भी जरुरी हैं। अगर आपको Ezoic का Approval मिल चूका हैं तो आप Ezoic के Free Hosting का फायदा ले सकते हैं। 





Ezoic Free WordPress Hosting Explained - Hindi




Ezoic Free WordPress Hosting के फायदे:





  • Ezoic में आपको Unlimited cloud-based memory मिल जाता हैं। 
  • साथ ही Unlimited cloud-based CPU cores भी मिलता हैं। 
  • अगर Storage की बात करे तो Ezoic Unlimited SSD storage उपलब्ध करवाता हैं। 
  • Ezoic में Uses PHP 7.4 default मिलता हैं जिसे आप दूसरे PHP versions में Customize कर सकते हैं। 
  • Ezoic DNS level पे malware को रोकता हैं। 
  • Ezoic से आप excludes unsafe content को Detect कर सकते हैं। 
  • सिस्टम वर्तमान में DDoS सुरक्षा और अन्य सुरक्षा उपाय भी उपलब्ध करता है
  • एजोइक के साथ होस्ट की जाने वाली साइटों को तकनीकी टीम के सदस्यों को नियमित रूप से उपयोगकर्ता अनुभव मैट्रिक्स की निगरानी करने से भी लाभ होगा।




Ezoic Free WordPress Hosting के कैसे शुरुआत करें?





सबसे पहले आपको अपनी साइट को Nameserver से Ezoic से Migrate कर देना हैं साथ ही Monetization के लिए Apply कर देना हैं। अब Approval मिलने के बाद आपको settings पे जाना हैं और नीचे Scroll करने पे आपको Ezoic WordPress Hosting App का Option मिल जायेगा। 
अब यहाँ पे आप एक नई साइट बनाकर भी अपनी साइट को host कर सकते है और अपनी साइट को सीधा ट्रांसफर भी कर सकते हैं। 






लेकिन कुछ Hosting से आप सीधा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे इसलिए मैं आपको एक नई साइट बनाकर किस तरह से अपनी साइट को होस्ट कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी दूंगा जो की बहुत आसान भी हैं। 
तो निचे बताये गए स्टेप्स Follow करें। 





  • अपने Ezoic Dashboard पे Log In करें। 
  • Settings के Option पे क्लिक करें। 
  • पेज को नीचे Scroll करने पे आपको Ezoic WordPress Hosting App मिलेगा उसे Get Started पे क्लिक करें। 
  • अब आपको एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको Create New Site पे क्लिक कर देना हैं। 




इसके बाद आपको एक नई साइट Create करके दे देगा। अब नई साइट Create होने के बाद आपको Preview Site पे क्लिक कर देना हैं। 
अब आपको कोई भी Log In Detail डालकर साइट को Log In कर देना हैं। 






इसके बाद आपको अपनी जो साइट को Host करना चाहते हैं उस साइट पे log In होना हैं और अपनी साइट का Backup ले लेना हैं। 
How To Backup Site:





  • सबसे पहले अपनी साइट में UpdraftPlus PlugIn Install करें। 
  • Install होने के बाद उसे Activate करें। 
  • उसके बाद Backup and Restore पे क्लिक करें। 
  • अपनी साइट का Backup Generet करें। 
  • अब आपको अपने Computer में Backup को Download कर देना हैं। 
  • उसके बाद अपने जो New Site बनाई हैं उसपे जाये और वहाँ UpdraftPlus Plugin Install करें। 
  • अब आपको इसे Activate करने के बाद Restore पे क्लिक करके जो File Download की हैं उसे Upload करें। 
  • सभी File Upload होने के बाद आपको Restore के Option पे क्लिक कर देना हैं। 




अब आपको आपका जो पहले का log In Id हैं उससे साइट को Log In कर देना हैं। उसके बाद आपको कुछ Old Derectory को Delete करने का Option आएगा उसे Delete कर देना हैं। 





  • इसके बाद Ezoic पे जाके अपनी साइट का Preview देख लीजिये अगर सब कुछ सही हैं तो आपको Set Site Live पे क्लिक कर देना हैं। 




इसी के साथ आपकी साइट Ezoic की Free Hosting के साथ Connect हो जाएगी। 






Conclusion:






तो दोस्तों आज की इस पोस्ट Ezoic Free WordPress Hosting Explained - Hindi के जरिये मैंने आपको Ezoic की Free Hosting के बारे में जानकारी हैं उम्मीद करता हूँ आप सभी हमारी पोस्ट पसंद आई होंगी। अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताएं। 





Subscribe To Us On YouTube.


Post a Comment

0 Comments